जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनाजपुर / सूरज सिंह – आजमगढ़ के मेहनाजपुर स्थित जनसेवा केंद्र पर सोमवार की रात लूट का वारदात हुआ था | कुबा पीजी कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने जनसेवा संचालक शाह आलम से 50,000 लूट लिए | लगातार स्वाट टीम, एसओजी मेहनाजपुर पुलिस की संयुक्त टीम जाँच मे लगे रहे| आज़मगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के तीयरा मोड़ पर गुरुवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश सतीश और सतेंद्र गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध हथियार और लूट का सामान भी बरामद हुआ है।गिरफ्तार आरोपियों में सतीश, निवासी चिउटहर थाना मेहनाजपुर का निवासी है, जबकि सतेंद्र यादव निवासी औहदपुर थाना चंदवक, जौनपुर का रहने वाला है।स्वाट टीम, एसओजी और मेहनाजपुर पुलिस की संयुक्त टीम इनकी तलाश में कई दिनों से लगी थी। संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी और छापेमारी कर रही थी। गुरुवार की रात जब पुलिस गश्त कर रही थी, तभी तीयरा मोड़ पर दोनों बदमाश दिखे। पुलिस को देख वे भागने लगे । बदमाश अपने को घिरता देख पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से स्वाट टीम का एक सिपाही बाल-बाल बचा। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।पुलिस का बताया कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे। घायल बदमाशों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्ही बदमाशों ने बीते 2 सितंबर को जन सेवा केंद्र संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देने में भी संलिप्त रहे है। फिलहाल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है ।