जनसागर टुडे
मेहनगर आजमगढ़- मेहनगर थाना अंतर्गत मौलिया में दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हो गयी जिसमे महिला बुरी तरह घायल हो गयी जिसे मण्डलीय चिकित्सालय आजमगढ़ रेफर कर दिया गया हैं
रास्ते को लेकर दोनों पक्षों का विवाद कई दिनों से चल रहा था
महिला ने आरोप लगाया की हम और हमारी बेटी दोनों लोग घर में थे तभी गोल बंद होकर लगभग 9 बजे सुबह गाँव के राजेश यादव पुत्र नन्हकू, संतोष यादव पुत्र श्यामनारायण, नन्हकू पुत्र शिवनाथ यादव, अशोक पुत्र पदनाथ यादव, अविनाश पुत्र प्रभुनाथ गाली गुप्ता देते हुए घर में घुसकर हाथ लात से मारने लगे मुझे मेरी बेटी बचाने आयी तो उसे भी लात गुसा मारने लगे व हमें पथर से मारा जिससे हमें गंभीर चोट आयी हैं जिसको लेकर हमने थाने में तहरीर दिया हैं |इससे पहले मारपीट की संभावना को लेकर सिंहपुर चौकी प्रभारी पवन कुमार को अवगत कराया गया था लेकिन उनके द्वारा मेरी कोई सुनवाई नहीं किया गया और आज हमें विपक्षी मारपीट कर घायल कर दिए हैं |