गांव से चलकर देश के दिल तक…
*स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली लाल किले से अनूपशहर क्षेत्र के गांव रजापुर के दीपक कुमार बनेंगे लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत*
गांव से चलकर देश के दिल तक
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर अनूपशहर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रजापुर के दीपक कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह को मिला स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से बुलंदशहर की आवाज़ बनने का गौरव
देशभर से 50, उत्तर प्रदेश से केवल 4 युवा चयनित — दीपक बने लाखों युवाओं की प्रेरणा
ग्राम रजापुर, विकास खंड अनूपशहर, जनपद बुलंदशहर के प्रतिभाशाली युवा दीपक कुमार ने अपने आत्मविश्वास, अनुशासन और सामाजिक प्रतिबद्धता से वह उपलब्धि प्राप्त की है, जो किसी भी युवा के लिए गर्व का क्षण है।
माय भारत बुलंदशहर (पूर्व में नेहरू युवा केंद्र), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत ग्राम रजापुर, विकास खंड अनूपशहर के युवा मंडल सदस्य दीपक कुमार का चयन 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए हुआ है।
इस आयोजन में देशभर से केवल 50 और उत्तर प्रदेश से सिर्फ 4 युवाओं को यह ऐतिहासिक अवसर मिला है। दीपक कुमार न केवल जनपद बुलंदशहर, बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश की युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगे।
️ आकर्ष दीक्षित, जिला युवा अधिकारी, बुलंदशहर का संदेश :
“*दीपक कुमार का चयन यह दर्शाता है कि ग्रामीण परिवेश से निकला युवा भी अगर अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहे, तो वह राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकता है।
दीपक की यह सफलता जनपद बुलंदशहर के लिए गौरव की बात है। मेरा सभी युवाओं से आह्वान है कि वे समाज के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएं और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।
दीपक को मेरी हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।*”
⸻
दीपक कुमार का संदेश युवाओं के नाम :
“*मैं यह सम्मान अपने गांव, अपने जनपद और सभी उन युवाओं को समर्पित करता हूँ जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं।
मैं विशेष रूप से आकर्ष दीक्षित जिला युवा अधिकारी, बुलंदशहर तथा माय भारत बुलंदशहर (पूर्व में नेहरू युवा केंद्र) का धन्यवाद करता हूँ, जिनके सदैव प्रेरणादायी और मार्गदर्शक नेतृत्व ने मुझे दिशा और संबल प्रदान किया।
मेरा सभी युवाओं से निवेदन है कि वे आत्मविश्वास रखें, निरंतर सीखते रहें और समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करें — क्योंकि जब हम खुद पर विश्वास करते हैं, तब देश भी हम पर विश्वास करता है।*”