गाजियाबाद –
लोकसभा में गाज़ियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था में व्यावहारिक कमियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि GST से देशभर में व्यापार को एक समान स्वरूप मिला है और विकास को गति मिली है, लेकिन कुछ अधिकारी नियमों का दुरुपयोग कर व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करते हैं। अतुल गर्ग ने उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे तकनीकी कारणों से ट्रक रोककर खरीदार या विक्रेता को दूर से बुलाना, दो-तीन दिन रोकना और कई गुना टैक्स वसूलना आम हो गया है, जो बाद में वापस भी कर दिया जाता है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विपरीत, कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी व अनुचित जांच से व्यापारियों को प्रताड़ित किया जाता है। सांसद ने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों में 5-10% की समीक्षा व्यापारी कल्याण बोर्ड या समान संस्था द्वारा की जाए और यदि जांच में अधिकारियों की गलती पाए जाए तो उन पर भी दंड लगाया जाए।