आर्टेमिस हॉस्पिटल गुरुग्राम ने न्यूरोसाइंसेज में नवीनतम प्रगति पर लखनऊ में सफलतापूर्वक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया।
लखनऊ/आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने CRREST न्यूरो सर्विसेज और न्यूरो क्लब लखनऊ के सहयोग से हाल ही में लखनऊ में न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास और मूवमेंट डिसऑर्डर्स के प्रबंधन पर केंद्रित एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। इस सेमिनार का उद्देश्य विभिन्न प्रकार की न्यूरो संबंधी बीमारियों के अत्याधुनिक और सुरक्षित उपचारों के बारे में जानकारी देना था, जिससे उन्हें अधिक सुलभ और भरोसेमंद बनाया जा सके।
इस सत्र का संचालन आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के चीफ न्यूरोसर्जरी एवं सीएनएस रेडियोसर्जरी तथा को-चीफ – साइबरनाइफ सेंटर, डॉ. आदित्य गुप्ता ने किया, जिन्होंने “कोलेबोरेटिव केसेस इन न्यूरोसाइंसेस” विषय पर अपने विचार रखे।
डॉ. आदित्य गुप्ता ने साइबरनाइफ रेडियोसर्जरी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “M6 साइबरनाइफ रेडियोसर्जरी एक अत्यंत सटीक, दर्दरहित और नॉन-इनवेसिव रेडिएशन ट्रीटमेंट है। यह जटिल कैंसरस और नॉन-कैंसरस ब्रेन ट्यूमर के लिए बेहद कारगर है। इसमें न तो एनेस्थीसिया की जरूरत होती है और न ही चीरे की, और अब तक इसके कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स नहीं देखे गए हैं। ब्रेन ट्यूमर के 95% से अधिक मामलों में इसकी सफलता दर सिद्ध हो चुकी है, विशेषकर उन ट्यूमर्स के लिए जिनका आकार 2.5 से 3 सेंटीमीटर तक हो।”
इस सेमिनार का उद्देश्य चिकित्सा समुदाय और आम लोगों के बीच न्यूरोसाइंस में हो रहे इन तकनीकी नवाचारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिससे मरीजों की देखभाल और उपचार परिणामों को और बेहतर बनाया जा सके।
आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम चिकित्सा उत्कृष्टता की सीमाओं को आगे बढ़ाने और विश्व स्तर की अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाकर मरीजों को सटीक और प्रभावी इलाज प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।