Sunday, July 27, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशडीआईजी मेरठ ने प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के साथ संवाद/ गोष्ठी का किया आयोजन"*

डीआईजी मेरठ ने प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के साथ संवाद/ गोष्ठी का किया आयोजन”*

 

” *डीआईजी मेरठ ने प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के साथ संवाद/ गोष्ठी का किया आयोजन”*

 

डीके निगम संवाददाता

बुलंदशहर पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र  कलानिधि नैथानी द्वारा शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर दिनेश कुमार सिंह के साथ रिजर्व पुलिस लाईन जनपद बुलन्दशहर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ *संवाद/गोष्ठी* कर प्रशिक्षण व दिनचर्या के बारे मे चर्चा की गई। प्रशिक्षुओ को *थाना प्रबन्धन* और *पुलिस की विभिन्न शाखाओ* के बारे मे बताया गया

➡️ सर्व प्रथम भोजनालय जाकर खाने की गुणवत्ता चैक की गई एवं साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई।
➡️ प्रशिक्षणार्थियों से उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न पहलुओ एवं प्रशिक्षण पर चर्चा की गई तथा बेहतर पुलिसिंग, आपसी सहयोग, अनुशासन और आम जनमानस के प्रति कल्याण की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
➡️ इन्डोर विषय- कम्प्यूटर, संविधान, बीएनएस, बीएनएसएस के बारे में चर्चा की गयी तथा थाना प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी गई साथ ही चौकी, हल्का, बीट तथा एफआईआर, एनसीआर के बारे मे जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त निरोधात्मक कार्यवाही धारा 170,126,135 बीएनएसएस के बारे मे भी बताया गया।
➡️ प्रशिक्षण व पुलिस सम्बन्धी अच्छी जानकारी रखने पर प्रशिक्षु आदित्य भदौरिया, सुनील कुमार व अभिषेक बघेल को पुरस्कृत किया गया ।
➡️ थाने की कार्यवाही को समझने के लिए रिक्रूट आरक्षीगण को एक बार थाने का विजिट करा देने के निर्देश दिये गये
➡️ आरक्षियो को सम्बोधित करते हुए बताया कि हम सब पुलिस परिवार का हिस्सा है, बतौर पुलिस परिवार एक दूसरे के सुख दुख मे खड़े रहें। पुलिस विभाग मे अच्छा कार्य करने और लोगो की मदद करने के बहुत अवसर मिलते है।
➡️ इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ तेजवीर सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन रिजुल, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद भास्कर कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img