Sunday, July 27, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़आज़मगढ़: गाजीपुर पुलिस की दबिश फेल, ग्रामीण के शक्ति प्रदर्शन के बीच...

आज़मगढ़: गाजीपुर पुलिस की दबिश फेल, ग्रामीण के शक्ति प्रदर्शन के बीच फरार हुआ आरोपी

जनसागर टुडे

मेहनजापुर आजमगढ़ – जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के तियरा मठिया गांव में शुक्रवार की देर शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गाजीपुर जनपद की बहरियाबाद थाना पुलिस एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची। लेकिन गिरफ्तारी से पहले ही पुलिस को स्थानीय लोगों के भारी विरोध और धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गया और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।
दरअसल, आठ जुलाई को गाजीपुर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के पखनपुर गांव में मारपीट की गंभीर घटना हुई थी, जिसमें बलवंत सिंह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी और जांच के आधार पर आरोपी आकाश यादव निवासी तियरा मठिया गांव को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई।बहरियाबाद पुलिस स्थानीय मेहनाजपुर थाने की पुलिस के साथ शुक्रवार को तियरा मठिया गांव पहुंची, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस से तीखी नोकझोंक शुरू कर दी। देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी अफरा-तफरी के माहौल में आरोपी आकाश यादव मौका देखकर फरार हो गया। मेहनाजपुर थानाध्यक्ष मनीष पाल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img