रामघाट गंगा घाट से सावन के दूसरे सोमवार को हजारों शिव भक्त जल भरकर हुए रवाना
डीके निगम/ जेपी गौतम





रामघाट /बुलंदशहर/रामघाट गंगा घाट से पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों की संख्या में जल भरकर शिव भक्त अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो चुके हैं आज शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल अभिषेक करेंगे
आपको बता दें कावड़ यात्रा के सावन मास के दौरान दूसरे सोमवार को गत वर्षो की भांति रामघाट गंगा घाट पर शिव भक्त दूर दराज से आकर गंगा स्नान कर अपनी कावड़ों में कलश में जल भरकर पूजा अर्चना के साथ बम बम भोले के जयकारों के साथ अपने गंतव्य स्थान को रवाना हुए शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंगा घाट पर प्रशासन ने पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है जिससे कोई घटना न घाट सके
इस संबंध में गंगा घाट पर ड्यूटी पर तैनात जोनल मजिस्ट्रेट राजकुमार ने पत्रकार जेपी गौतम से वार्ता करते हुए बताया कि गंगा घाट पर गंगा में बैरिकेडिंग दर्जनों गोताखोर नाविक पर तैनात गंगा घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं घाट पर खोया पाया स्वास्थ्य पुलिस मजिस्ट्रेट के कैंप लगाए गए हैं ।
उन्होंने बताया शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है जिला पंचायत की तरफ से इंद्रपाल सिंह यादव को घाट पर गोताखोर बैरिकेडिंग लाइट आदि व्यवस्थाओं को देखने के लिए लगाया गया है गंगा घाट से लेकर नई नहर तक लाइट घाट पर गोताखोर गंगा में बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था जिला पंचायत की तरफ से की गई है
रामघाट थाना प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह ने बताया शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंगा घाट से लेकर अलीगढ़ बुलंदशहर की सीमा तक जगह जगह पुलिस फोर्स लगाया गया है
उन्होंने बताया गंगा घाट पर जोनल पुलिस अधिकारी इंद्रपाल सिंह तथा नरौरा के थाना प्रभारी रामनारायण सिंह अहमदगढ़ से प्रेमचंद शर्मा सलेमपुर से लोकेश अग्निहोत्री करीब 75 पुलिसकर्मी तथा पीएसी को लगाया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया हजारा नहर पर अलीगढ़ बुलंदशहर की सीमा पर गंगागढ़ की पुलिया पर रामघाट तिराहे जरगवां में शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मचारी लगाए गए हैं।