
यतेंद्र त्यागी संवाददाता
बुगरासी।क्षेत्र में कावड़ियों का आगमन शुरू हो चुका है।शिव सेवा शिविर लगाने वाले आयोजनकर्ताओं ने सेवा शिविर की पूर्ण तैयारी कर ली है रविवार शाम को
सेवा शिविर में एक अनोखी तस्वीरें देखने को मिली जहां पर आयोजनकर्ताओं ने हरिद्वार से जल लेकर आए कांवरडियो पर फूल बरसा कर स्वागत किया। फूल बरसा होने से सभी शिव भक्त गदगद नजर आए। शिव भक्तों ने सभी आयोजककर्ताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कांवडिये मीडिया से रूबरू हुए तो मीडिया कर्मियों ने उनका हाल जाना उन्होंने बताया कि हरिद्वार से लेकर यहां तक पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए हैं और हमें जल लेकर आने में कोई भी कठिनाई नहीं हुई है हम राज्य सरकार का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इतनी बेहतर सुविधा शिव भक्तों को दी।
इस मौके पर आयोजन कर्ता मास्टर नीरज कुमार प्रधानाचार्य रेडियंस वैली पब्लिक स्कूल क्रियावली जितेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार सागर कुमार शादी राम सतीश कुमार मांगेराम सिंह अमित कुमार सोनू सिंह व दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।