जनसागर टुडे
साहिबाबाद- पंडित सच्चिदानंद पोखरियाल के जनसंपर्क  कार्यालय बी-19 ज्ञान खंड 2 इंदिरापुरम साहिबाबाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी  के आरोग्य एवं दीर्घ जीवन  के लिए हवन यज्ञ और पूजा पाठ किया गया  । इस अवसर पर साहिबाबाद विधानसभा के प्रबल दावेदार पंडित सच्चिदानंद  पोखरियाल ने बताया कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होने के कारण हम पहले भी दो प्रधानमंत्रियों को खो चुके हैं यह देश के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है
पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की सुरक्षा में हुई चूक को शिथिलता से लेना अत्यंत दुर्भाग्य  जनक है । पंजाब सरकार का यह तर्क कि मोदी के ऊपर किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ , फिर इतना हल्ला क्यों बरपा हुआ है , इससे तो यह आभास होता है कि क्या पंजाब सरकार किसी भयानक  घटना के घटित होने का  इंतजार कर रही थी? उन्होंने कहा की यह षड्यंत्र था या संयोग इसकी उच्चस्तरीय जांच प्रारंभ हो गई है सच देश के सामने जल्दी आ जाएगा , किंतु विश्व स्तर पर इस घटना के कारण भारत की साख गिरी है  ।
    हवन में साहिबाबाद के क्षेत्रीय निवासियों के अतिरिक्त कई  सामाजिक संगठन के गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनमें डॉ रेनू वशिष्ठ, सुभाष प्रधान, सुषमा चौधरी, प्रितपाल सिंह खोसला , चौधरी मोहित मलिक , एडवोकेट जे एन बलोदी, के एन डंगवाल, भगवती प्रसाद  जुयाल, सागर रावत, संजय  उनियाल,  राजेश रावत , मनोज पाहवा, नरेश धींगड़ा, राकेश वशिष्ठ,  सुनील कोठारी ,  राजकिशोर डोबरियाल, आचार्य सुबोध कोटनाला, पुष्कर सिंह चमीयाल, आर पी घिल्डियाल ,रेनू उनियाल, आनंद बल्लभ पांडे ,कुलदीप रावत, किशोर , लक्ष्मण रावत, दिनेश  लखेरा, आचार्य परमानंद देवली, कुंदन राणा, हरेंद्र भंडारी, विक्रम सिंह,  यमन डबराल,  विप्रय नैथानी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।



                                    


