जनसागर टुडे
डोभी जौनपुर – श्री गिरिजा शरण इण्टर कॉलेज मुर्खा डोभी जौनपुर के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि हेमंत राव मंडली सहायक शिक्षा निदेशक पंचम मंडल वाराणसी, विशिष्ट अतिथि भोलेन्द्र प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री भूपेंद्र नारायण सिंह पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेश कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माला फूल चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया गया इसके बाद छात्र/छात्राओं के द्वारा आकर्षक देश भक्ति गीत कविता नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किया गया जिससे पूरा वातावरण वंदे मातरम भारत माता की जय सभी शहीद अमर रहे के नारो व देश भक्ति गीतों से गूंजायमान हो गया बीच-बीच में कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ अवध राज सिंह, उपाध्यक्ष डॉ नरसिंह बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सदस्य धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह उर्फ केडी, श्रीमती मीरा सिंह प्रबंधक राष्ट्रीय विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चंदवक व विद्यालय के अध्याकगण छात्र/ छात्राएं, स्वयंसेवक /सेविकाएं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे संचालन प्रेमनाथ सिंह ने किया।






