अचानक लेंटर गिरने से बाल बाल बचे मजदूर।

शिकारपुर/जहांगीराबाद चुंगी के निकट एक मकान पर लेंटर पड़ रहा था कि अचानक भरभरा गिर पड़ा। हादसे में मज़दूर बाल बाल बचे हैं और किसी के कोई चोट नहीं लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 3 बजे के करीब सतीश पुत्र रतिराम निवासी ग्राम मामऊं शिकारपुर में अपने प्लॉट में एक मकान का निर्माण कार्य करा रहे थे और मकान पर लेंटर पड़ना शुरू किया था मकान के कुछ भाग पर लेंटर पड़ चुका था। देखते ही देखते लेंटर गिर पड़ा अचानक लेंटर गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई उधर मकान मालिक सतीश कुमार ने सेटरिंग संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर देखने वाले लोगों का कहना है कि सेटरिंग अच्छी तरह से नहीं की गई थी जोकि हादसा का कारण बना है। फिलहाल सेटरिंग संचालक ने नुकसान की भरपाई का आश्वासन मकान मालिक को दिया है।






