जनसागर टुडे
आजमगढ़ /सूरज सिंह – आजमगढ़ जिले के ठेकमा के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं दीदारगंज विधानसभा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने शुक्रवार को आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के राजागंज बाजार में चांदसी क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
उद्घाटन से पूर्व मुक्तिपुर बाजार में सरफराज पठान एवं ग्रामीणों के नेतृत्व में भूपेंद्र सिंह मुन्ना का भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और जयकारों के साथ काफिले के रूप में मुक्तिपुर बाजार से राजागंज बाजार तक पहुंचाया। पूरे मार्ग में माहौल उत्साहपूर्ण और जोश से भरा रहा।
राजागंज पहुंचने के बाद भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की मुन्ना सिंह ने कहा, खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सबसे सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन, एकता और नेतृत्व की भावना भी पैदा करते हैं। चांदसी क्लब और सभी ग्रामीणों को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई देता हूं।”
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सर्फराज पठान, प्रदीप अस्थाना, अजय प्रजापति, राजेश बिंद, शिवम कुमार गप्पू, चिरई, रामकेश बिंद, सरवन प्रधान, अरविंद यादव, रविंद्र यादव, सद्दाम खान, पवन गोल्ड, मोहन बिंद, धर्मेंद्र बिंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, खेल प्रेमी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






