Saturday, January 17, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामघाट की नवनिर्मित पुलिस चौकी...

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामघाट की नवनिर्मित पुलिस चौकी गंगाघाट का किया गया उद्घाटन।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रामघाट की नवनिर्मित पुलिस चौकी गंगाघाट का किया गया उद्घाटन।

डीके निगम/जेपी गौतम
बुलंदशहर जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में शनिवार को जिलाधिकारी श्रुति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना रामघाट की नवनिर्मित पुलिस चौकी गंगाघाट का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। इसके निर्माण से स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा, सहायता एवं शीघ्र पुलिस हस्तक्षेप का प्रभावी लाभ प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में गंगा मेले एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए यह चौकी स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी। उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहाः बुलंदशहर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। गंगा घाट में पुलिस चौकी की स्थापना इसी दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे न केवल पुलिस की पहुँच मजबूत होगी, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी और प्रबल होगी।“हमारा प्रयास है कि हर नागरिक को न्याय एवं सुरक्षा का भरोसा मिले और पुलिस हर वक्त जनसेवा के लिए तत्पर रहे”। इसके उपरान्त एसएसपी द्वारा चौकीदारो को कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रखर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी डिबाई  मधूप कुमार सिंह महामंडलेश्वर सुरेंद्रानंद गिरि महाराज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img