*छात्राओं ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव*
धर्मेंद्र लोधी संवाददाता डिबाई 
डिबाई। माय भारत द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता यमुनापुरम स्टेडियम बुलंदशहर में चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई कि छात्राओं की टीम ने खो-खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बुलंदशहर एवं उपनिदेशक माय भारत आकाश दीक्षित द्वारा छात्राओं को सर्टिफिकेट मेडल प्रतीक चिन्ह एवं टी शर्ट देकर उत्साह वर्धन किया गया।
शारीरिक शिक्षक डॉ रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर जीतने वाले सभी प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर भी विद्यालय का नाम रोशन कर खो-खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर प्रबंध समिति,प्रधानाचार्य कृपाल सिंह एवं सभी शिक्षकों ने विजयी छात्राओं को शुभकामनाएं दी l






