Saturday, January 17, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशबदहाल सड़क और अवैध मिट्टी ट्रॉली आवाजाही से गुस्साए लोगों ने किया...

बदहाल सड़क और अवैध मिट्टी ट्रॉली आवाजाही से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

बदहाल सड़क और अवैध मिट्टी ट्रॉली आवाजाही से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

-गुस्साएं लोगो ने मौके पर पकड़ी मिट्टी से लदी 7 ट्रॉलियां

–पुलिस को चकमा देकर एक ट्रॉली चालक फुर्र

जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता 
जहांगीराबाद। शनिवार को नगर में सड़क की बदहाली और अवैध मिट्टी ढुलाई को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नगर के मोहल्ला आहनग्रान में आक्रोशित वार्डवासियों ने सड़को पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि बिना अनुमति लिए अवैध रुप से मिट्टी से भरी ट्रॉलियां दिन-रात दौड़ाई जा रही हैं, जिससे वार्ड की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, और साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। क्षतिग्रस्त सड़कों से गुस्साए वार्डवासियों ने सभासद को मौके पर बुला नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुँचे वार्ड सभासद रोविन चौधरी ने भी वार्डवासियों का पक्ष रखते हुए नगरपालिका प्रशासन पर द्वेष भावना रखते हुए अन्य वार्डो की अपेक्षा उनके वार्ड में नाम मात्र कार्य करने का आरोप लगाया। प्रकरण की सूचना पर स्थानीय पुलिस व नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। वार्डवासियों ने मौके पर पहुँचे अधिकारियों के सामने क्षतिग्रस्त सड़क और अवैध रूप से मिट्टी वाहनों के आवाजाही को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मिट्टी ले जा रही सात ट्रॉलियों को मौके पर ही पकड़ लिया और मिट्टी से लदी ट्रॉलियों को पुलिस कस्टडी में लेकर थाने भेजा गया। पुलिस की देख रेख में थाने जा रहीं मिट्टी से लदी ट्रॉलियों में से एक चालक बीच रास्ते से ट्रॉली को निकालकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी संजेश कुमार का कहना है कि मिट्टी ल दी ट्रॉलियों को जब्त कर लिया गया हैं और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मणिजी सैनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं, जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img