भाकियू महाशक्ति ने तिरंगा यात्रा निकालकर डीएम को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
हापुड़/बुधवार को भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद हापुड़ मे तिरंगा यात्रा निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि पूर्व सांसद विधायकों की पेंशन बंद कराने देश की रक्षा करने वाले सभी जवानों तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की पेंशन चालू कराने पीआरडी होमगार्ड को 10 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन देने की मांग सहित जनपद में आवारा गोवंशो के द्वारा फसलों में हो रहे नुकसान और रास्ते में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर गौशाला बनवाने और सभी आवारा गोवंशों को गौशाला भिजवाने व देहात में 18 घंटे बिजली देकर सुबह 9:00 तक लाइट दी जाए और यूरिया खाद की कालाबाजारी को रोककर सही समय पर यूरिया खाद किसानों को दिलाया जाए। इन तमाम समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नितिन चौहान मंडल महामंत्री अंकित सिंघल शंकर चौहान प्रदेश प्रवक्ता अंकुर चौधरी ठाकुर सुनील सिंह प्रदेश महामंत्री बंटी सिंह लोधी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुमित जादौन युवा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय सचिव प्रेम सुंदर शर्मा चौधरी इसरत अली राजा चौहान मनीष शर्मा, प्रदीप चौहान चौ. विक्रम सिंह फौजी रूपेश शर्मा मंडल संगठन मंत्री प्रेमचंद ब्लॉक अध्यक्ष इकरार अशोक सोलंकी संदीप भाटी पिंटू राघव रवींद्र सोलंकी सहित सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






