Wednesday, January 14, 2026
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपहासू नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान चेयरपर्सन पति के भतीजे...

पहासू नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान चेयरपर्सन पति के भतीजे की अकस्मात मौत, सैंकड़ों लोगों ने की नमाज – ए जनाजे में शिरकत*

*पहासू नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान चेयरपर्सन पति के भतीजे की अकस्मात मौत, सैंकड़ों लोगों ने की नमाज – ए जनाजे में शिरकत*

पहासू (बुलंदशहर)। पहासू नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरपर्सन पति अजमल खान उर्फ छोटे के युवा भतीजे नवेद खान (30) पुत्र अब्दुल सलीम खान उर्फ सल्लम (डैडी) जो कि पहासू नगर पंचायत के पूर्व सभासद व मोहल्ला पठान टोला के सरकारी राशन के कोटा डीलर है। का युवा पुत्र नवेद अपनी राशन डीलर की दुकान पर मशीन पर राशन उपभोक्ताओं के अगूंठे आदि लेकर राशन वितरित करा रहे थे। तभी उनको अचानक घबराहट महसूस होने लगी और वह पास में ही मौजूद अपने घर चले गए तभी पता चला कि वह घर जाते ही बेहोश हो गए उनकी अचानक हुई तबीयत खराब से परिजनो में हड़कंप मच गया आनन फानन में परिजन नवेद को लेकर एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे जहां से उनको गभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उनको लेकर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां इमरजेंसी में भर्ती के दौरान उनको ब्रेन हेमरेज होने की जानकारी मिली तथा सोमवार की देर रात्रि उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक ने दो मासूम बच्चियों के साथ ही बिलखती हुई पत्नी को छोडा है। मौत की सूचना से नगर में शौक की लहर दौड़ गई वहीं मंगलवार को नमाज ए – जनाजे में नगर के सैकड़ों शोकाकुल लोगों ने शिरकत कर उनको सुपुर्द ए खाक कर दिया। वहीं पहासू के पूर्व चेयरपर्सन पति इरफान कुरैशी, पूर्व चेयरपर्सन पति इकबाल खान,पत्रकार फरीद अंसारी, सभासद जहीर अंसारी, अंसार खान, तसलीम अंसारी, सुहैल सूर्या, फैजान खान, इमशाद खान, वकील अंसारी,अकरम खान, पाशा खान व अन्य क्षेत्र के दर्जनों संभ्रांत लोगों ने मृतक नवेद खान को बेहद सौम्य व मृदभाषी बताते हुए उसकी रूह – ए शबाब के लिए रब से दुआ कर परिजनो को हिम्मत व साहस प्रदान करने की रब से दुआ की।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img