Saturday, December 20, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआप का शहर18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा संपन्न, आध्यात्मिक संगीत के लिए डॉ. अब्राहम...

18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा संपन्न, आध्यात्मिक संगीत के लिए डॉ. अब्राहम कुमार हुए सम्मानित

18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा संपन्न, आध्यात्मिक संगीत के लिए डॉ. अब्राहम कुमार हुए सम्मानित

नोएडा: 18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा भव्य समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। मीडिया और मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी में आयोजित इस समारोह ने एक बार फिर सिनेमा, रचनात्मकता और कला के विविध रूपों का उत्सव मनाया। समापन समारोह में फेस्टिवल अध्यक्ष डॉ. संदीप मारवाह ने मंच से सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा को एक अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच बताते हुए कहा कि यह आयोजन फिल्मकारों, कलाकारों और रचनात्मक पेशेवरों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा दे रहा है।

समारोह का प्रमुख आकर्षण डॉ. अब्राहम कुमार को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाना रहा। उन्हें मंच पर “हिंदी सिनेमा गौरव” और “क्रिएटर ऑफ द बेस्ट म्यूजिक एल्बम (2025)” जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें आध्यात्मिक संगीत के क्षेत्र में उनके विशिष्ट और प्रभावशाली काम के लिए दिया गया। उनके संगीत को भावनात्मक गहराई, आत्मिक शांति और दार्शनिक विचारों के सुंदर समन्वय के लिए सराहा गया है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. अब्राहम कुमार ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि आध्यात्मिक संगीत की उस शक्ति की मान्यता है जो लोगों को जोड़ने, प्रेरित करने और भीतर से शांति देने का काम करती है। संगीत सीमाओं से परे जाकर मानवता को जोड़ता है और इस मंच से इस यात्रा को पहचान मिलना मेरे लिए गर्व का विषय है।

कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। उनके साथ फिल्म लेखक-निर्देशक उमेश शुक्ला, निर्माता शब्बीर बॉक्सवाला, अभिनेत्री चारु शंकर, प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर तरन बजाज, और भाजपा प्रवक्ता मुकेश त्यागी सहित कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं।

फिल्म और कला जगत से जुड़े जानकारों का कहना है कि डॉ. अब्राहम कुमार को मिला यह सम्मान समकालीन हिंदी सिनेमा में आध्यात्मिक और उद्देश्यपूर्ण कंटेंट के प्रति बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है। ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा ने इस बार भी यह साबित किया कि सिनेमा केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि विचार और संवेदना का सशक्त माध्यम है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img