*स्याना पहुंचे पूर्व सांसद डीपी यादवः 2027 विधानसभा चुनाव लड़ेंगे*
*इंडिया-एनडीए गठबंधन पर बोले, पश्चिम प्रदेश की मांग*
डीके निगम/मोहित त्यागी
स्याना/बुलंदशहर से तीन बार विधायक, पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष डीपी यादव गुरुवार देर शाम स्याना पहुंचे। स्याना में वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए।डीपी यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी निश्चित रूप से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी तय करेगी कि वे इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे या एनडीए के साथ। इस संबंध में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पार्टी की राष्ट्रीय कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें गठबंधन और सीटों पर निर्णय लिया जाएगा।एसआईआर (वोटर आईडी लिंकिंग) को लेकर डीपी यादव ने सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के वोट तीन या चार जगह हैं, उनका वोट एक जगह होना सही है। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेशी, पाकिस्तानी या नेपाली जो भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें बाहर निकाला जाना चाहिए।
विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम प्रदेश की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के साथ मिलकर एक शांतिपूर्ण आंदोलन के माध्यम से यह मांग रखी जाएगी। उनके अनुसार, पश्चिम प्रदेश की आवश्यकता इसलिए है ताकि आम आदमी तरक्की कर सके और प्रदेश का भी विकास हो सके।
दो बार सांसद रहे डीपी यादव ने स्पष्ट किया कि बुलंदशहर उनकी कर्मस्थली है और उनकी पार्टी यहां जरूर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर का विकास अभी उतना नहीं हुआ है जितना उसे मिलना चाहिए। दिल्ली, नोएडा के नजदीक और एनसीआर में होने के बावजूद यहां मेट्रो रेल नहीं आ सकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जेवर एयरपोर्ट के चालू होने के बाद जल्द ही यहां भी मेट्रो आएगी।






