ऑनलाइन ठगी किये गये अस्सी हजार रुपये थाना रामघाट पुलिस द्वारा अथक परिश्रम कर पीड़ित के बैंक खाते में वापस करायें।

डीके निगम/जेपी गौतम
बुलंदशहर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में साइबर फ्रॉड में होने वाली विभिन्न घटनाओं की प्रतिदिन स्वंय समीक्षा की जा रही है तथा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करते हुए पीडितों की रकम वापस कराने हेतु निर्देशित किया गया है।दिनांक 17.04.2025 को संजय चौधरी पुत्र गिरिराज सिंह निवासी ग्राम धारकपुर थाना रामघाट जनपद बुलंदशहर द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर एक शिकायत की जिसमें अज्ञात साइबर ठगों द्वारा आवेदक के खाते से 80,000/- रुपये की ऑनलाइन ठगी की गयी जिसके सम्बन्ध में ऑनलाइन साइबर फ्रॉड शिकायत संख्या-33104250045914 पंजीकृत की गयी। थाना रामघाट साइबर हैल्प डेस्क द्वारा अथक परिश्रम करते हुए वादी के 80,000/- रुपये वापस कराये गये। आवेदक द्वारा थाना रामघाट पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।पुलिस टीम में रामघाट थाना प्रभारी संदीप सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर हरीश कुमार का0 ध्रुव कुमार।






