पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए अधिवक्ताओं ने कराया बुलंदशहर बंद।


*सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन,अनेक व्यापारी एवं किसान संगठनों ने किया समर्थन*
*नगर में अनेक स्थान पर निकाली रैली, व्यापारियों ने अधिवक्ताओं पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत*
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर: अधिवक्ताओं के प्रदर्शन से बुलंदशहर बंद का दिखा असर। प्रदर्शन की रैली का कोमल गुर्जर अधिवक्ता ने संभाला मोर्चा।बुलंदशहर में सड़कों पर उतरे वकील,पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार, कलेक्ट्रेट का किया घेराव, प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी श्रुति को दिया ज्ञापन।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर बुलंदशहर के बाजारों में पसरा सन्नाटा, व्यापारी सुरक्षा फोरम, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,उद्योग व्यापार मंडल, संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने दिया प्रदर्शन को समर्थन।अधिवक्ता एकता जिंदाबाद’ के नारों के साथ वकीलों ने सरकार के खिलाफ बुलंद की आवाज। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक,भारतीय किसान यूनियन बलराज ने भी अधिवक्ताओं की मांग का किया समर्थन।
वेस्ट यूपी के लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट बेंच की मांग ने पकड़ा जोर।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव महासचिव अमित चौहान कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल भूप सिंह भाटी, नागर पूर्व महासचिव मनोज शर्मा, पूर्व डीजीसी राजेंद्र गौतम, शैलेंद्र कुमार, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल राघव, महासचिव कपिल मोहन, पूर्व अध्यक्ष संजय दिक्षित सहित दोनों बार एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में जुटे अधिवक्ताओं ने बेंच स्थापना की मांग हेतु किया प्रदर्शन।
विरोध प्रदर्शन के चलते कचहरी के कार्य पूरी तरह प्रभावित, वकीलों ने दिखाई एकजुटता की ताकत। कलेक्ट्रेट परिसर से काला आम, अंसारी रोड, बूरा बाजार, डिप्टी गंज होते हुए बुलंदशहर बंद कराते हुए वापस कचहरी पर समाप्त हुआ रैली,जगह-जगह व्यापारियों ने अधिवक्ताओं को फूलमाला पहनाकर एवं फूलों की वर्षा कर किया स्वागत।






