जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपनी उपस्थिति में तहसील सदर, ब्लाक पल्हनी के ग्राम हैदराबाद में धान की उपज का सर्वे कराने के लिए वर्तमान फसली वर्ष 1433 के अन्तर्गत 43.3 वर्ग मीटर के 02 प्लाट मे क्रॉप कटिंग करायी गयी। क्रॉप कटिंग के उपरान्त गाटा संख्या 1101 में 14.845 किग्रा एवं गाटा संख्या 573 में 15.875 किग्रा धान की उपज प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग के आधार पर पहले एवं दूसरे प्लाट में क्रमशः लगभग 34.14 कु0 एवं 36.50 कु0 प्रति हेक्टेयर के अनुसार धान की उपज प्राप्त होगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से फसलों के उत्पादन के सम्बन्ध में भी जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों से प्राप्त क्रॉप कटिंग प्रयोगों के इन आँकड़ों का प्रयोग कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा फसलों की उत्पादकता का ऑकलन करनें हेतु किया जाता है तथा कृषि निदेशालय से प्राप्त फसलों के इन्हीं आँकड़ों के आधार पर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपदों में कार्यरत बीमा कम्पनियाँ, बीमित फसलों के कृषकों की फसलों के हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति का ऑकलन करती हैं। मौके पर तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, प्रधानमंत्री फसल बीमा कम्पनी की तरफ से सोहित यादव जिला समन्वयक तथा कुन्दन जायसवाल सदर तहसील बीमा समन्वयक एवं साथ में ग्राम प्रधान श्रीमती मिथिलेश यादव व किसान सोमिन, रामजीत उपस्थित रहे।



                                    


