जनसागर टुडे
सिधौना/ मेहनाजपुर आजमगढ़ – आजमगढ़ जिले के अंतिम छोर मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत रोवापार गांधी इंटर कॉलेज कूबां के पास एक पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर ले जाया गया। जहां एक युवक को गंभीर चोट लगने के कारण उसे पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान अनौनी गाजीपुर निवासी किशन प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति और शुभम यादव पिता रामप्रवेश यादव के रूप में हुई है। यह दोनों चिल्लूपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदारी जा रहे थे। तभी से देवगांव से आ रही कबाड़ा लदी पिकअप से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर में डॉ सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि दोनों युवकों की हालत स्थिर है। शुभम यादव के गले में गंभीर चोट आई है। जिसके चलते उन्हें उच्च उपचार के लिए पीजीआई चक्रपानपुर रेफर किया गया है।



                                    


