खाटू श्याम का चतुर्थ जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
-प्रसादी के साथ 101 इनामों का निःशुल्क वितरण किया
जनसागर टुडे गगन बंसल 
जहांगीराबाद। खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव नगर के शुभकामना मैरिज होम में 1नवम्बर दिन शनिवार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नगर के शुभकामना मैरिज होम में बाबा खाटू श्याम का चतुर्थ जन्मोत्सव बड़े ही भव्य और अलौकिक तरीके से मनाया गया। मैरिज होम में खाटू श्याम का भव्य दरबार लगाकर दरबार को सुगंधित फूलों से सजाया गया। बालाजी सेवक गौरव अग्रवाल, कुंज बिहारी, हेमंत गर्ग व आकाश प्रजापति ने श्याम बाबा के समक्ष ज्योति को प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ो की संख्या में श्याम प्रेमियों ने पहुँचकर हाजिरी लगाई। आयोजित जन्मोत्सव में बाहर से आए गायक कलाकारों ने मनमोहक भजन सुनाकर श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्याम बाबा के जन्मदिन पर 101 निःशुल्क उपहारों को वितरण करने का भी आयोजन किया गया। जिस के लिए दरबार में पहुंचे श्याम प्रेमियों से पर्चीयाँ भरवाई गयीं। जन्मोत्सव पर पहुंचे सभी श्याम प्रेमियों के लिए प्रसादी भंडारे का भी आयोजन किया गया। देर रात 12 बजे मध्यरात्रि में जन्मोत्सव का मुख्य क्षण आया, जहाँ भक्तों द्वारा “जय श्री श्याम” के जयकारों से पूरा दरबार गूंज उठा। बाबा श्याम को मावे के केक का विशेष भोग भी लगाया गया। उसके पश्चात् छोटे छोटे बच्चों द्वारा मटको से पर्ची निकालकर इनाम वितरण किये गए।






