खेलते खेलते गायब हुई दो बच्चियों का शव खेत में भरे पानी के गड्ढे से बरामद पुलिस मामले की जांच में जुटी।
डीके निगम /धर्मेंद्र लोधी

बुलंदशहर डिबाई/शनिवार को देर शाम थाना डिबाई पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवी का नगला निवासी दो सगे भाईयों मुकेश व ओमवीर की 02 पुत्रियां जिनकी उम्र करीब 05 वर्ष व 07 वर्ष है, खेलते समय गायब हो गयी थी। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण सहित कई थानों की पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुंचकर रात भर बच्चियों की तलाश की गयी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डिबाई पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज रविवार की सुबह बच्चियों के शव गांव के बाहर एक खेत में जिसमें पानी भरा हुआ है , एक गड्ढे में बरामद हुए है। प्रथम दृष्टया बच्चियों का खेलते हुए पैर फिसल जाने से डूबने के कारण मृत्यु की सम्भावना प्रतीत हो रही है। शवों के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए सभी पहलुओ पर गहराई से जांच की जा रही है।






