महिला से फर्जी लोन के नाम पर ठगी, जान से मारने की धमकी
-बीजेपी का नेता हूँ, कुछ नहीं बिगड़ेगा
जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता जहांगीराबाद
जहांगीराबाद । कोतवाली क्षेत्र के गांव नवीनगर निवासी महिला ने एक युवक पर पांच लाख रुपये के लोन के नाम पर ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर निवासी पीड़िता मेघा ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी ग्राम लाडपुर निवासी विनय से हुई थी। वह जुलाई 2024 में अपने मायके नवीनगर आई थी। इसी दौरान गांव के ही सुनील गिरी ने उसे कहा कि वह उसके लिए ब्यूटी पार्लर के काम हेतु पांच लाख रुपये का लोन तीन महीने में करवा देगा। लोन कराने में आने वाले खर्च की आवश्यकता के अनुसार उसने पीड़िता से पैसे मांगे। पीड़िता के अनुसार उसने 9 जुलाई 2024 को आरोपी सुनील के खाते में 6,200 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे, साथ ही 20 जनवरी 2025 को 20 हजार रुपये नकद और भेजे। इसके अलावा 27 हजार रुपये भी आरोपी के खाते में ऑनलाइन जमा किए गए। लेकिन आरोपी ने न तो लोन करवाया और न ही पीड़िता के पैसे लौटाए। जब पीड़ित महिला ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह बीजेपी का नेता है, जो करना है कर ले वह रुपये नहीं लौटाएगा।
वर्जन
———-
आरोपी सुनील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जाँच कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
संजेश कुमार
प्रभारी निरीक्षक






