फोटो खबर
नारा लेखन प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
डीके निगम संवाददाता 
शिकारपुर। भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग गाजियाबाद में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 कार्यक्रम के दौरान आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। आयोग के निदेशक डॉक्टर रमन मोहन और डीएसपी सीबीआई एसीबी डॉक्टर जहीर अख्तर ने भव्या अनजान आदि प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार सौंप कर सम्मानित किया।
फोटो परिचय
गाजियाबाद के भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग में नारा लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते आयोग के निदेशक डॉ रमन मोहन और डीएसपी सीबीआई एसीबी डॉक्टर जहीर अख्तर।






