नए कानून को लेकर विद्यालय में छात्र छात्राओं को पुलिस ने किया जागरूक

*थाना अगौता पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सनराइज ग्लोबल स्कूल ग्राम गढ़िया में NCL जागरूकता अभियान 2.0 से सम्बन्धित कार्यशाला आयोजित की गयी।*
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर शनिवार को थाना अगौता पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सनराइज ग्लोबल स्कूल ग्राम गढ़िया में कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में अतुल कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना अगौैता द्वारा नये आपराधिक कानूनों की प्रमुख विशेषताओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।विशेष रूप से ‘शून्य एफआईआर’ (Zero FIR) की अवधारणा, E-FIR, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्राविधान, नये अपराध, प्रौद्योगिकी एवं फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग से जुड़े प्राविधान तथा पीड़ित-केंद्रित प्राविधानों पर विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके उपरान्त प्रभारी निरीक्षक थाना अगौता द्वारा छात्राओं के मध्य QUIZ प्रतियोगिता करायी गयी। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान तथा थाने की समस्त टीम एवं स्कूली छात्र छात्राएं एवं स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।






