*पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर (रन फोर यूनिटी) के तहत संभ्रांत लोगों के साथ लगाई दौड़*
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
शुक्रवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से सलेमपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के खिलाड़ी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी दौड़ लगाई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे काफी संख्या में लोग सलेमपुर थाना प्रांगण के सामने इकट्ठा हुए और वहां से चिट्ठा गेट पर पहुंच गए जहां से 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का उद्देश्य स्वस्थ व फिट रहने की दृष्टि से दौड़ लगाई गई। जिसमें क्षेत्र के जेपी इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया वही युवा और पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी शामिल रहे। इस रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का नारा लगाते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस आयोजन का लक्ष्य युवाओं और आम नागरिकों में राष्ट्रनिर्माण और संस्कृतिक एकजुटता की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ स्कूल के बच्चे तथा पुलिस द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी कराई गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें थाने के सभी पुलिसकर्मीं मौजूद रहे।






