जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने गंगा पुल रेती मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा
लिया।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलन्दशहर। अनूपशहर तहसील क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला-2025 को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने गंगा पुल रेती मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि घाटों पर मजबूत बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, पेयजल, प्रकाश, साफ-सफाई और महिलाओं हेतु कवर्ड चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। स्वास्थ्य, खाद्य, विद्युत, लोक निर्माण और परिवहन विभागों को सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने, ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी, शिफ्टवार पुलिस ड्यूटी और रूट डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय, एसडीएम प्रियंका व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






