खेत में बकरी घुसने पर नाबालिक लड़की को पीटा रिपोर्ट दर्ज।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर/अहार क्षेत्र में एक दबंग व्यक्ति ने खेत में अचानक बकरी घुस जाने पर वृद्ध विक्लांग व्यक्ति की नाबालिग पुत्री को डंडा से पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज। अनूपशहर क्षेत्र के गांव मौजपुर निवासी सोमप्रकाश शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मेरा नौकर पान सिंह वृद्ध और विकलांग है। गरीब होने के कारण घर में बकरी पालकर गुजारा करता है।वह 15 अक्टूबर को अपनी नाबालिग पुत्री ज्योति के साथ जंगल में बकरी चराने गए था। बकरी चराते हुए पास के गांव अमरपुर के जंगल में चले गए। शाम करीब पांच बजे उसकी दो बकरियां अचानक एक खेत घुस में घुस गई। जब ज्योति अपनी बकरियों को खेत में से निकाल ने गयी तो पहले से मौजूद व्यक्ति ने फसल का नुक़सान करने का बहाना बनाकर उसके बाजू और शरीर में कई बार डंडा मारकर अधमरा कर दिया।रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर वृद्ध पिता जैसे तैसे उसके पास पहुंचा।शोर सुनकर खेतों पर काम कर रहे लोग आने तो वह व्यक्ति भाग गया। पीड़ित ने रिपोर्ट में जुगेंद्र पुत्र शंकर निवासी अमरपुर थाना अहार को नामजद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।






