अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की जयंती।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर

बुलंदशहर। अपना दल (एस) के जिला कार्यालय काला आम पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को अपनी राजनीतिक कुशलता से एकजुट कर भारत को अखंड बनाया। वे सादगी, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार भुर्जी ने की तथा संचालन जिला महासचिव खालिक अंसारी ने किया।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। समाजसेवी राजाराम एवं विजय चौहान को माला पहनाकर और चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खालिक अंसारी, पुरुषोत्तम सैन, मोहित शर्मा, हामिद अली सैफी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






