राष्ट्रीय एकता दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम।

जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने की समीक्षा बैठक।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर। भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस वर्ष सरदार पटेल जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाए, जिसके लिए रूट को पूर्व में ही चिन्हित कर लिया जाए। इसके साथ ही सभी स्कूलों और कॉलेजों में निबंध, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं तथा विजेताओं को सम्मानित किया जाए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन और देश की एकता एवं अखंडता में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद पटेल जी ने भारत की सभी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया — उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि सभी वर्गों की सहभागिता से राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ. अंशुल तेवतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, विधायक लक्ष्मी राज सिंह, विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, विधायक चंद्रपाल सिंह, विधायक अनिल शर्मा, तथा नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल सहित संबंधित अधिकारी एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।






