Saturday, October 25, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशपुलिस ने गांव में चौपाल लगाकर "साइबर अपराध" के प्रति ग्रामीणों को...

पुलिस ने गांव में चौपाल लगाकर “साइबर अपराध” के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक


पुलिस ने गांव में चौपाल लगाकर “साइबर अपराध” के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर 
बुलंदशहर/अगौता/शनिवार को थाना पुलिस ने कस्बा क्षेत्र के गांव बागवाला में ग्रामींणों के बीच चौपाल लगाकर लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। पुलिस ने लोगों को बताया कि किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल या मैसेज कर निजी जानकारी मांगने वाले लोगों को अपने बैंक संबंधित ओटीपी/पिन/सीवीवी नंबर शेयर ना करें,अन्यथा आप धोखाधडी का शिकार हो सकते हैं। रिजर्व बैंक के नियमानुसार बैंक का कोई भी कर्मचारी/अधिकारी इस प्रकार का कोई भी ओटीपी नहीं मांगता है। फिर भी कोई व्यक्ति किसी धोकाधडी का शिकार हो जाता है तो तुरंत 1930 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसके बाद उसकी सूचना अपने नजदीकी थाने में पुलिस को दें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 डायल कर पुलिस/मेडिकल/फायर सर्विस जैसी सहायता मांग सकते है। डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचें,ठग लोगों को तरह-तरह के लुभावने ऑफर देकर ठगने की कोशिश करते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें। साइबर अपराध के बारे में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग साइबर जैसी घटनाओं का शिकार ना हो, इसलिए सभी लोग सतर्क रहें और अपने परिवार वालों को भी इसके बारे में जानकारी दें ताकि ऐसी किसी प्रकार की घटना से बचा जा सके। इस मौके  पर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश मलिक, उपनिरीक्षक अरविंद जुरैल सहित जागरूकता अभियान में तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img