भैया दौज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर अहार क्षेत्र में भैया दौज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर रौली और चावल से तिलक किया और मिठाई खिलाई। इसके बाद भाइयों ने अपनी बहनों को नगदी और उपहार भेंट किए। क्षेत्र के गांवों में घर घर सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी।जो दिनभर चलती रही। इस मौके पर डग्गामार वाहनों ने भी काटी चांदी बहनों ने जोखिम भरा सफर तय कर अपने भाइयों को खिलाई भैया दूज। गांव बामनपुर शिकोई सिहाली नागर चासी रसूलपुर हसनपुर वांगर खदाना चरौरा,अहार,मौहरसा आदि में भैया दौज के पर्व पर बहन अपने भाई के घर पहुंची। अहार अनूपशहर, जहांगीराबाद अहार, स्याना ऊंचागांव अहार मार्ग पर बस स्टैंडों पर वाहनों का बहनें वाहनों का इंतजार करती रही। जैसे तैसे गन्तव्य तक पहुंचीं।थाना प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी मार्गों पर पुलिस पिकेट लगाई गई है।