Monday, October 13, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशसड़क में बने गड्ढे राहगीरों की जान के बने दुश्मन ग्रामीणों में...

सड़क में बने गड्ढे राहगीरों की जान के बने दुश्मन ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त समाजसेवी ने की एसडीएम से शिकायत।

सड़क में बने गड्ढे राहगीरों की जान के बने दुश्मन ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त समाजसेवी ने की एसडीएम से शिकायत।
कोऑर्डिनेटर कांग्रेस व मंडल अध्यक्ष  क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली तोली जिरौली संपर्क मार्ग में हुए जानलेवा गड्ढे की सड़क विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद स्कूल वाहनों व बाईक से हो रहे आए दिन हादसों के चलते किया जोरदार प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी से की शिकायत*
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर 
बुलंदशहर रविवार को दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली तोली जिरौली संपर्क मार्ग बुलंदशहर अनूपशहर व अलीगढ़ को आपस में जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क के रोरा श्योरामपुर के मध्य हफ्ता भर से सड़क में हो रहे गड्ढे व सड़क के बैठ जाने की चार दिन पूर्व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क के ढस जाने से स्कूल वाहन व  बाईक पर आने वाले राहगीरों के हो रहे हादसे को दृष्टिगत रखते हुए मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ व जिला कोऑर्डिनेटर कांग्रेस ज्ञानेंद्र सिंह राघव नें एसडीओ सत्येंद्र सिंह व जेई रामकुमार से शिकायत के बाद भी ना भरे जाने से रविवार की सुबह हुए बाइक फिसलने के हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राय सिंह व मंडल अध्यक्ष व कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में एकत्रित होकर लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए धसी हुई सड़क व गड्ढे को ना भरे जाने पर तहसील पर जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए उप जिलाधिकारी अनूपशहर प्रियंका गोयल से शिकायत की।प्रदर्शन करने वालों में मंडल अध्यक्ष कांग्रेस रोरा नेपाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक सिंह कुशवाह, गिरीश उर्फ काका शर्मा, मनोज शर्मा, अमरजीत जाटव, प्रताप सिंह कुशवाह, नरसिंह कुशवाह, दुष्यंत राघव,बिजेंदर जाटव,सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहें
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img