Tuesday, October 14, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशडॉ अंतुल तेवतिया जिला पंचायत अध्यक्ष के जन्मदिवस के उपलक्ष में नगर...

डॉ अंतुल तेवतिया जिला पंचायत अध्यक्ष के जन्मदिवस के उपलक्ष में नगर गुलावठी में एक श्रेष्ठ जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया*

*डॉ अंतुल तेवतिया जिला पंचायत अध्यक्ष के जन्मदिवस के उपलक्ष में नगर गुलावठी में एक श्रेष्ठ जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया*


जनसागर टुडे संवाददाता राजीव अग्रवाल
गुलावठी
नगर गुलावठी में 6 अक्टूबर 2025 को आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में डॉ अतुल तेवतिया जिला पंचायत अध्यक्ष के जन्मदिवस की उपलक्ष में बझेड़ा परिवार द्वारा एक श्रेष्ठ जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अंतुल तेवतिया जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी राज सिंह (विधायक सिकंदराबाद क्षेत्र)
शैलेश तेवतिया (नगर पालिका अध्यक्ष गुलावठी) उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में नगर गुलावठी से सभी सम्मानित श्रेष्ठ जन को जिन्होंने नगर गुलावठी के विकास में व समाज में विशेष कार्य किये उन्हें मंच पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों पका पहना कर व प्रतीक चिन्ह देकर विशेष सम्मान बझेड़ा परिवार ने सपरिवार किया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।
बझेड़ा परिवार ने इस एक श्रेष्ठ जन समारोह कार्यक्रम करके नगर में एक अपनी परिवार एकता की विशेष छवि की छाप छोड़ी है। जो परिवार की एकता को समाज में प्रदर्शित करता है।
यह कार्यक्रम समाज में एक नई पहल को प्रदर्शित करता है ,पूरे परिवार की एकता किस प्रकार होनी चाहिए यह सोचने को मजबूर करता है।
बझेड़ा परिवार से सम्मानित परिवार जनोंके सदस्यों के रूप में कुलदीप सिंघल नैयर, निखिल सिंघल निक्कू, मोहित बबल, विवेक बर्तन वाले, अनुज जिंदल, अजय सिंघल, दीपू सिंघल, सुशांत सिंघल , बृज किशोर सिंघल , रोहताश सिंघल, हरिओम सिंघल, आदेश सिंघल, तुषार सिंघल ,सोनू सिंघल, ललित सिंघल, विकास सिंघल ,व पूनम सिंघल, रीना सिंघल, सुरभि सिंघल ,मंजू सिंघल ,दीपा सिंघल, आदि लोग उपस्थित रहे।
बझेड़ा परिवार के इस एक श्रेष्ठ जन समारोह में मुख्य अतिथि अंतुल तेवतिया व विशिष्ट अतिथियों ने परिवार की एकता व सभी के एक मंच पर उपस्थित होने की सराहना की व इस प्रकार की एक परिवार द्वारा समाज के लिए किए गए प्रोग्राम को एक प्रेरणादायक प्रोग्राम बताया।
सिकंदराबाद क्षेत्र विधायक लक्ष्मी राज ने अपने उद्बोधन में कहा ऐसे पारिवारिक प्रोग्राम समाज के लिए प्रेरणा है जो एक आदर्श हैं।
शैलेश तेवतिया ने इस परिवारिक प्रोग्राम को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया।
मुख्य अतिथि डॉ अंतुल तेवतिया ने अपने उद्बोधन में कहा बझेड़ा परिवार एक आदर्श परिवार के रूप में समाज के सामने प्रेरणा के रूप में उपस्थित हुआ है, जो सभी के लिए एक प्रेरणा है, सभी परिवारों को इसी प्रकार से एकता के रूप में समाज को बांधना चाहिए।
उन्होंने कहां मैं स्वयं नगर गुलावठी वासियों व क्षेत्र वासियों के लिए हर समय उनकी सेवा के लिए तत्पर हूं मैं आपकी बेटी व बहन हूं।
कार्यक्रम की समापन के बाद सभी लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
इस भव्य कार्यक्रम में सुंदर मंच संचालन मयंक अग्रवाल ने किया।
व्यवस्थाओं को भव्य रूप देने में अमरीश गोयल (कॉटन काउंटी) का विशेष सहयोग रहा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img