एनआर ई सी. कॉलेज खुर्जा में मिशन शक्ति अभियान को लेकर जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर। सोमवार को खुर्जा में मिशन शक्ति
5.0 अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से थाना खुर्जा नगर क्षेत्र स्थित N.R.E.C कॉलेज में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. तेजवीर सिंह द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई। उन्होंने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों, एंटी रोमियो स्क्वायड, महिला हेल्प डेस्क, साइबर क्राइम हेल्पलाइन, गुड टच-बैड टच व आत्मरक्षा संबंधी टिप्स की जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित हुआ।
इस मौके पर मिशन शक्ति टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुर्जा नगर पंकज राय मिशन शक्ति टीम प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसआई प्रेमवीर सिंह
महिला एसआई अंजू बघेल महिला एसआई प्रीति कुमारी महिला कांस्टेबिल शिखा आदि उपस्थित रहे।