डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर/खुर्जा/उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक करने हेतु मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को और अधिक जागरूक करने, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में की जा रही ठोस और प्रभावी कार्यवाही के क्रम में सोमवार को थाना खुर्जा नगर में नियुक्त मिशन शक्ति/एंटी रोमियों पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण/गस्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि ग्राम नेहरूपुर में एक 03 वर्षीय बच्ची जो अपनी नानी के घर आई थी, खेल-खेल में घर से निकलकर कहीं गुम हो गयी, जो मिल नही रही हैं।
थाना खुर्जा नगर मिशन शक्ति टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए गुमशुदा बच्ची को तलाश कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बच्ची को उसके परिजनों को सुपुर्द करने पर परिजनों व जनता के लोगो द्वारा थाना खुर्जा नगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा गयी है।