Monday, October 13, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़त्यौहार में खुशियों के बिच मातम छाया, छ: की मौत

त्यौहार में खुशियों के बिच मातम छाया, छ: की मौत

जनसागर टुडे

आजमगढ़ जहानागंज / सूरज सिंह –जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के करउत ग्राम सभा के चौबेपुर निवासी सहायक शिक्षक मनोज चौबे (45) की गुरुवार सुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वे बाइक से बाजार जा रहे थे, जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर मटियवना में तैनात मनोज अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे और पीछे एक बेटे को छोड़ गए। उनके परिवार में पत्नी और पांच बहनें हैं। घटना पर शिक्षक समाज ने श्रद्धांजलि अर्पित की, जबकि परिजनों का करुण क्रंदन देख हर कोई भावुक हो गया।
इसी क्रम में बरदह थाना क्षेत्र के जिवली मोड़ के पास बुधवार देर रात एक और हादसा हुआ। सराय मोहन गांव के विजय सरोज (22) और उनके दोस्त विशाल यादव (21) बाइक से बादशाहपुर के निमंत्रण से लौट रहे थे, जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने घायल को बरदह स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर जौनपुर सदर अस्पताल रेफर कराया |विजय तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और एक बहन के भाई थे। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है, शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कंजहित बाजार में बुधवार रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान छात्र अनमोल उर्फ गोलू चौहान (16) की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार की चपेट में मौत हो गई। वे दोस्तों के साथ हाईवे पार कर रहे थे। दो भाइयों में सबसे बड़े अनमोल का अंतिम संस्कार गाजीपुर के औढियार में हुआ। परिजनों के विरोध पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव सौंप दिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दखिनगांवा गांव में गुरुवार देर शाम निमार्णाधीन मकान में शनि चौरसिया (23) करंट की चपेट में आ गए। पुराने मकान से अवैध तार खींचकर बिजली ले रहे शनि का लोहे के दरवाजे से स्पर्श होते ही शरीर चिपक गया। परिजन उन्हें माहुल के अवध चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो भाई-दो बहनों में सबसे बड़े शनि की मौत से परिवार टूट गया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के बहेलियापार गांव में मंगलवार रात वाहन चालक सूरज गिरी (26) खुले तार की चपेट में आ गए। खेत जाते समय सिंचाई के तारों से लगी करंट ने उनकी जान ले ली। निजी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। दो भाइयों (रुदल व अर्जुन) और बहनों (सरिता व प्रियंका) के साथ माता-पिता का सहारा सूरज परिजनों का आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति के अवैध तारों से हादसा हुआ। पिता सुरेंद्र गिरी की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बलरामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा गांव के सुखराज यादव (45) की भी सड़क दुर्घटना में शुक्रवार सुबह मौत हो गई। साइकिल से बाजार लौटते समय ककरहटा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल सुखराज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इन हादसों ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img