मंदिर में चोरी करने वाले तीन चोरों को अवैध तमंचा कारतूस घंटा एवं स्टील की पत्ती सहित किए गिरफ्तार।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर खुर्जा नगर पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने मंदिर में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा तीन शातिर चोरों को अवैध असलहा कारतूस तथा मंदिर का पीतल का घंटा स्टील की पत्ती सहित किए गिरफ्तार।
मुखबिर की सूचना पर मिशन शक्ति टीम ने चोरों को कलंदरगढ़ी रेलवे फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। चोरों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम (1)आकाश पुत्र पुत्र पप्पू सिंह निवासी गांव सनैता भाईपुर थाना खुर्जा नगर उम्र करीब 22 वर्ष (2)रिंकू पुत्र नरसी उम्र करीब 19 वर्ष निवासी गांव उपरोक्त तथा (3)एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि यह घटना दिनांक 26/8/2025 को प्रार्थी प्रेम गिरि निवासी आसफपुर थाना खुर्जा नगर द्वारा लिखित तहरीर पुलिस को दी थी कि झुंड बाबा हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी आखिर तीनों चोर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए पुलिस ने तीनों को एक अवैध तमंचा 12बोर कारतूस पीतल का घंटा स्टील की पत्ती सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय मिशन शक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार
एस आई हिमांशु चौधरी एस आई अंजू बघेल कांस्टेबल शीशपाल सिंह आदि शामिल रहे।