नवांगत अगौता थाना प्रभारी बने अतुल कुमार चौहान संभाला कार्यभार
एसएसपी ने बदले थाना क्षेत्र अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक बने अतुल कुमार चौहान तो यंग बहादुर सिंह बने रामघाट थाना प्रभारी निरीक्षक रामघाट थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह को हटाकर भेजा गया बुलंदशहर लाइन
बुलंदशहर अगौता थाना प्रभारी बने अतुल कुमार चौहान जिन्होंने बुधवार देर शाम को संभाला कार्यभार अतुल कुमार चौहान गुलावठी थाने में अति रिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात थे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने अब अगौता थाने की नई जिम्मेदारी सौंपी है। अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक यंग बहादुर सिंह को यहां से हटाकर रामघाट थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
चार्ज संभालने के बाद अतुल कुमार चौहान ने अपराधियों को दिया पैगाम अपराधी अपराध छोड़े अथवा थाना क्षेत्र किसी भी कीमत पर गैर कानूनी कार्य नहीं होगा बर्दाश्त फरियादी अपनी फरियाद लेकर स्वयं मुझ से मिले पीड़ित फरियादी के लिए थाने के दरवाजे 24घंटे खुले हैं। थाना क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी कार्य कर रहा है तो उसकी सूचना थाने में दे सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
पीड़ित लोगों की समस्या सुनकर थाने में ही निस्तारण कराया जाएगा थाना क्षेत्र की जनता को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है सीधे मेरे ऑफिस में आकर अपनी समस्या बताए अब अपराधियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस अगौता थाना पुलिस 24घंटे जनता की सेवा में रहेगी सदैव तत्पर।