Monday, October 13, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशनवांगत अगौता थाना प्रभारी बने अतुल कुमार चौहान संभाला कार्यभार

नवांगत अगौता थाना प्रभारी बने अतुल कुमार चौहान संभाला कार्यभार

नवांगत अगौता थाना प्रभारी बने अतुल कुमार चौहान संभाला कार्यभार

एसएसपी ने बदले थाना क्षेत्र अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक बने अतुल कुमार चौहान तो यंग बहादुर सिंह बने रामघाट थाना प्रभारी निरीक्षक रामघाट थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह को हटाकर भेजा गया बुलंदशहर लाइन

बुलंदशहर अगौता थाना प्रभारी बने अतुल कुमार चौहान जिन्होंने बुधवार देर शाम को संभाला कार्यभार अतुल कुमार चौहान गुलावठी थाने में अति रिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात थे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने अब अगौता थाने की नई जिम्मेदारी सौंपी है। अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक यंग बहादुर सिंह को यहां से हटाकर रामघाट थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
चार्ज संभालने के बाद अतुल कुमार चौहान ने अपराधियों को दिया पैगाम अपराधी अपराध छोड़े अथवा थाना क्षेत्र किसी भी कीमत पर गैर कानूनी कार्य नहीं होगा बर्दाश्त फरियादी अपनी फरियाद लेकर स्वयं मुझ से मिले पीड़ित फरियादी के लिए थाने के दरवाजे 24घंटे खुले हैं। थाना क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी कार्य कर रहा है तो उसकी सूचना थाने में दे सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
पीड़ित लोगों की समस्या सुनकर थाने में ही निस्तारण कराया जाएगा थाना क्षेत्र की जनता को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है सीधे मेरे ऑफिस में आकर अपनी समस्या बताए अब अपराधियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस अगौता थाना पुलिस 24घंटे जनता की सेवा में रहेगी सदैव तत्पर।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img