जनसागर टुडे
सिधौना /मेहनाजपुर आजमगढ़
श्री सिद्धेश्वरी धाम एक सिद्ध पीठ है यह सिधौना बाजार से लगभग 1 किलोमीटर दक्षिण सिधौना खास ग्राम में अपनी प्राचीनता को समेटे स्थित है। धाम पर जाने के लिए एक रोड सिधौना बाजार से बना हुआ है जिस पर दो पहिया चार पहिया वाहनों से भक्तगण दूर दराज स्थान से आकर मां के दरबार में माथा टेकते हैं कढ़ाई चढ़ाते हैं मुंडन एवं शादी विवाह आदि संस्कार भी संपन्न होता है नवरात्रि में तो पूरे दिन अपार भीड़ होती है हर दिन मिला जैसा दृश्य लगा रहता है इस वर्ष नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ हुआ जो प्रथम दिन ही मंदिरों पर श्रद्धालुओं का भीड़ देखा गया लोग मां का अर्चन पूजन एवं दर्शन करते हुए दिखाई दिए उक्त ऐतिहासिक धाम पर एक मैना नामक जलाशय है जिसमें छठ माता जी का मंदिर बना हुआ है जो छठ पूजा में यह मंदिर आकर्षण का केंद्र बना रहता है ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त श्रद्धा भक्ति और विश्वास के साथ मां के दरबार में आते हैं मां उनकी सारी मुरादे पूरा करती है इस ऐतिहासिक धाम पर राधा कृष्ण मन्दिर, शिव मन्दिर एवं अन्य बहुत छोटी बड़ी मन्दिर है। यहां के पुजारी रह चुके स्वामी परमानंद महाराज जी की भव्य प्रतिमा स्थापित है। मंदिर के चारों तरफ फूल पत्ती हरे-भरे पेड़ पौधों के होने से इस मन्दिर का आकर्षण और बढ़ जाता है और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है। यहां शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था है। उक्त धाम पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व विश्वनाथ प्रताप सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर सिंह, और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पधार चुके हैं अवधूत भगवान राम उक्त धाम पर आकर मां की प्रतिमा का दर्शन कर कहा कि यह अद्भुत स्थान है यहां पूर्णिमा व चैत्र रामनवमी को बृहद मेला भी लगता है।