धूमधाम से निकली रामबारात, श्रीराम के संग ब्याही गईं जानकी
-महाकाली का जुलूस रहा विशेष आकर्षण का केंद्र
जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहांगीराबाद। श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्रीराम बारात पूरे नगर में धूमधाम से निकाली गई। नगर के मौहल्ला प्रभुदयाल स्थित माँ चामुंडा मंदिर से श्रीराम बारात व श्री महाकाली का जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गाजियाबाद नगर निगम के एई कुलदीप तोमर व नगर पालिका के पूर्व प्रधान लिपिक सूर्य प्रकाश बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दोनों अतिथियों ने महाकाली और श्रीराम की आरती उतार कर रामबारात का शुभारंभ कराया। दोनों अतिथियों का रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन बंसल, पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता व उपाध्यक्ष मुकेश लोधी और रामगोपाल बंसल ने पगड़ी और फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। महाकाली का स्वरूप जय गर्ग ने धारण किया। राम बारात में कई झांकियां व बैंड बाजे शामिल रहे। महाकाली के जुलूस में युवाओं में जोश देखने को मिला। जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा महाकाली का स्वागत किया। लाल कुआं से शुरू होकर रामबारात मुख्य बाजार होते हुए अनूपशहर बाईपास पहुँची जहां से रामबारात रामलीला मैदान में आकर संपन्न हुई। यहाँ माता जानकी और श्रीराम ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन बंसल, मनोज गुप्ता, मुकेश भारद्वाज, मुकेश लोधी, के पी लोधी, नीतीश अग्रवाल, नरेश पहलवान, संदीप शर्मा, केपी सैनी, रितिन गर्ग, सचिन गोयल, मोहित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, लव शर्मा, शिवराम मलिक, दिनेश मलिक, ऋषभ, मोहित, विनय शर्मा व रामगोपाल बंसल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।