Thursday, October 30, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedमेहनाजपुर सिधौना मे ज्युत्पुत्रिका व्रत पर बाजार में उमड़ी भीड़

मेहनाजपुर सिधौना मे ज्युत्पुत्रिका व्रत पर बाजार में उमड़ी भीड़

जनसागर टुडे

सिधौना /मेहनाजपुर आजमगढ़- ज्युत्पुत्रिका व्रत के पूर्व संध्या पर स्थानीय बाजारो में शनिवार को जबरदस्त रौनक देखने को मिली। महिलाओं ने व्रत की सामग्री व फलों की जमकर खरीदारी की तो वही फल की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह पाट और ज्युतिया की दुकानें सजी हुई नजर आईं, जहां महिलाओं ने श्रद्धा भाव से खरीदारी की।व्रती महिलाओं में उत्साह का आलम ऐसा था कि महंगाई भी उनके संकल्प और आस्था के आगे बेअसर साबित हुई। दुकानों पर फल, पूजन सामग्री, मिट्टी के बर्तन व अन्य सामान की खरीदारी की। ज्युत्पुत्रिका व्रत को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल धार्मिक आस्था और श्रद्धा से सराबोर रहा। पुत्र उपासना के इस महापर्व के उपलक्ष्य में सिधौना निहोरगंज मेहनाजपुर व आसपास के क्षेत्र में काफी रौनक दिखी। दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिली जहां सुबह से ही लोग खरीदारी करते नजर आए।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img