दौड़ में विजेताओं को मेडल और टाफी देकर सम्मानित किया गया।
डीके निगम संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर अहार क्षेत्र के गांव दरावर में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विशाल, हिमांशु, प्रदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और मेडल एवं शील्ड प्राप्त की। शुक्रवार को दोपहर बाद आयोजित दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई मां अवंतिका देवी चौराहे से कुटी तक पूरी हुई। इस दौड़ प्रतियोगिता 400 मीटर में प्रथम विशाल, द्वितीय रोहन और तृतीय रोबिन ने स्थान प्राप्त किया।800 मीटर में फस्ट हिमांशु, सैकेंड प्रशांत,थर्ड मुकुल ने स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 1200 मीटर दौड़ में प्रथम प्रदीप कुमार, द्वितीय विकास और तृतीय कृष्ण कुमार ने स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में समाज सेवी गौरव लोधी ने विजेताओं को मेडल और टाफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रयांशु लोधी, हिमांशु,कमल, अमित, मंगल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।