गाजियाबाद- खोड़ा नगर पालिका परिषद में शनिवार को सैकड़ो की तादात में भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने खोड़ा नगरपालिका का घेराव कर पूर्व विधायक और खोड़ा चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर एफ आईआर दर्ज करने की मांग की | सैकड़ो की तादात में भाजपा कार्यकर्ताओ के नगरपालिका पहुंचने की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सदर अरुण दीक्षित पहुचे | भाजपा महानगर के पूर्व मंत्री योगेश भाटी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की | एसडीएम सदर ने मौके पर ही खोड़ा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक चौधरी को सात दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया | एसडीएम सदर के आश्वासन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओ ने घेराव खत्म किया | शनिवार तक़रीबन 10 बजे भारी तादात में भाजपा कार्यकर्ता भाजपा नेता योगेश भाटी के आवास पर एकत्र हुए और वहा से नारेबाजी करते हुए खोड़ा नगरपालिका पहुचे | भारी तादात में भाजपा कार्यकर्ताओ के नगरपालिका पहुंचने की सूचना पाकर नगरपालिका में भारी पुलिस फ़ोर्स और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया | घेराव का नेतृत्व कर रहे भाजपा महानगर के पूर्व महामंत्री योगेश भाटी ने बताया कि चार दिन पहले जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा और खोड़ा अध्यक्ष मोहिनी शर्मा के खिलाफ एफ आई आर करने की मांग की गई थी और इसी मांग को लेकर खोड़ा नगरपालिका का घेराव किया गया | कहा की एसडीएम सदर ने लिखित में सात दिनों के अंदर जाँच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है | योगेश भाटी ने कहा की अगर 7 दिनों के अंदर संतोष जनक कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह दोबारा से सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका का दोबारा से घेराव कर धरना देंगे | इस बारे में खोड़ा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक चौधरी ने बताया कि वह 7 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंप देंगे | एसडीएम सदर अरुण दीक्षित ने बताया की अधिशासी अधिकारी अभिषेक चौधरी को सात दिनों के अंदर आरोपों की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है | रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी