*पहासू में 12 रवी उल अव्वल पर जुलूस ए – मौहम्मदी निकला*
डीके निगम/फरीद अंसारी
बुलंदशहर/पहासू हजरत मौहम्मद साहब सल्लाहो वालेह वसल्लम की यौमे पैदायश 12 रवी उल अव्वल पर नगर पहासू में हर साल की तरह जुलूस -ए मौहम्मदी शिकारपुर रोड वाली मस्जिद बाग – ए फिरदौस से शुरू होकर नगर के निर्धारित मुख्य मार्गो पठान टोला से अलीगढ़ बस स्टैंड होकर शिकारपुर रोड से नगर पंचायत पानी की टंकी से मौहल्ला व्यापारियान से खुर्जा रोड सीएचसी०के सामने से नगर के मुख्य बाजार होता हुआ मस्जिद गुलशन रजा ए मुस्तफा पर समाप्त हुआ। जिसमें सैकड़ों यकीदतमंद नारे ए तकबीर का नारा बुलंद करते हुए चल रहे थे।
कुरीतियों को त्याग पाक परवरदिगार के बताए रास्ते पर चलने पर बल दिया। वहीं जुलूस के संरक्षक फरीद अंसारी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को दुनियावी तालीम इंग्लिश, विज्ञान,कंप्यूटर व गणित के साथ दीनी तालीम भी दिलवानी चाहिए़ जिससे हमारे युवा इस्लामी त्यौहारों के महत्व के बारे में जान व समझ संके और देश को उन्नति के रास्ते पर अग्रसर कर सके। जुलूस को सफल बनाने में मैराज सिद्दीकी,मुफ्ती फुरकान आलम मिस्बाही,फरीद अंसारी, पूर्व चेयरमैन अजमल छोटे, इस्लाम खा, हाफिज नजाकत अली,फैजान खान,सुहेल सूर्या, कय्यूम खान,इकबाल रजा, शमीम अंसारी, यासीन उर्फ तोता, हाफिज जहीर अंसारी, हाफिज अजहरुद्दीन,कासिम अंसारी,शब्बू खान, मौलाना तौहीद अंसारी, परवेज रजा, उस्मान अब्बासी आदि के साथ दर्जनों नगर के संभ्रांत व्यक्तियों का सहयोग रहा। शांति व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारी पुलिस बल के साथ जुलूस में मौजूद रहे।