जनसागर टुडे
लालगंज आजमगढ़ –आजमगढ़ के लालगंज मे दबंगो का हौसला बुलंद है | आजमगढ़ के देवगांव थाना स्थित कटघर गाँव के निवासी विकाश चौरसिया पुत्र प्रवेश चौरसिया जिनका लालगंज टिकरगाढ़ पर फ्रेंड्स कैफे और रेस्टुरेंट चलाता है | विकास चौरसिया ने बताया की कल बुधवार को अश्विनी सोनकर पुत्र अशोक सोनकर निवासी कटघर लालगंज द्वारा उनके दुकान को जबरन बंद कराने की धमकी व मोबाइल द्वारा मारने के लिए लोगो को बुलाने का आरोप लगाया है | विकास ने बताया की उस समय वह निहोरगंज स्थित यूनियन बैंक पर गया था और उस समय दुकान पर विकास का छोटा भाई मौजूद रहा |उक्त व्यक्ति ने विकास के छोटे भाई गाली गलौज देते हुए, मारने की धमकी देने लगा और साथ ही छोटे भाई का मोबाईल छीन लिया | साथ ही यह भी कहा की लालगंज बाजार में सोनकर समुदाय के लोग आए दिन मारपीट करते रहते हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करा दिया जाता है |जिस कारण इनका मनोबल बढ़ता है और ये आए दिन मारपीट करते रहते हैं | विकास ने पूरा प्रकरण का जानकारी पुलिस चौकी लालगंज पर देते हुए यह बताया की व्यक्ति बहुत ही मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है और साथ ही न्याय की गुहार लगाया |






